Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मोदी रैली में ड्यूटी के दौरान फरीदाबाद के सिपाही प्रदीप की रोहतक में हत्या करने वाले दबोचे गए

Pradeep-murder-rohtak-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 14 सितम्बर- उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्यवाही करते हुए हरियाणा पुलिस रोहतक व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुख्य सिपाही प्रदीप हत्यकांड में शामिल तथा फरार चल रहे वांछित अपराधी दीपक पुत्र कुलदीप निवासी गांव बसाना (रोहतक) हाल शिव नगर, मिल गेट हिसार व मनोज पुत्र गुलजारी लाल निवासी गांव गंगाना (जिला सोनीपत) को बंगलौर से काबू करने मे सफलता हासिल की है। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर हासिल करके रोहतक लाया जा रहा है। आरोपियो को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा तथा वारदात बारे गहनता से पुछताछ की जाएगी।

गौरतलब है कि दिनांक 7/8 सितंबर की रात को हरियाणा पुलिस में मुख्य सिपाही के पद पर कार्यरत तथा फरीदाबाद में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप निवासी गांव बजघेड़ा (गुरुग्राम) की गांव गढ़ी माजरा स्थित फ्लैटों में हत्या हुई थी। मृतक प्रदीप के भाई कंवल सिंह की शिकायत के आधार पर थाना आईएमटी में अभियोग संख्या 241/19 अंकित कर जांच शुरू की गई। मामलें की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मामलें की गहनता से जांच करते हुए सभी पहलुओं का अध्ययन किया है। दिनांक 11.09.19 को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए हत्या की वारदात में शामिल विजय उर्फ टिल्लू निवासी गांव गुढ़ान कलानौर हाल गांव अस्थल बोहर (रोहतक) को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथी दीपक व मनोज के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक प्रदीप की गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। आरोपी से मृतक प्रदीप की कार नम्बर HR- 26CC -9689 मार्का मारुति स्वीफट डीजायर बरामद कर ली गई है। आरोपी विजय दिनांक 17.09.19 तक पुलिस रिमांड पर है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: