Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा के महाझूंठे अधिकारियों का दावा, जनता को भरपूर मिल रही है बिजली 

Power-Cut-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 12 सितंबर- हरियाणा में सभी हाईवे और हर जिला मुख्यालय पर ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना बनाई गई है और इस योजना पर लगभग 120 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
यह जानकारी आज यहां पंचकूला में हरियाणा बिजली विनियामक आयोग (एचईआरसी) के चेयरमैन श्री डी.एस.ढेसी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में दी गई। बैठक के दौरान एचईआरसी के चेयरमैन डी.एस. ढेसी ने ई-चार्जिंग स्टेशन की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी जिस पर सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि सभी हाइवे और हर जिला मुख्यालय पर ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने की योजना बनाई गई है और इस योजना पर लगभग 120 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
एचईआरसी के चेयरमैन श्री डी.एस.ढेसी ने इस बैठक में सभी प्रतिनिधियों से बिजली क्षेत्र की चुनौतियों, समाधान और वर्तमान स्थिति पर जानकारी हासिल की। प्रतिनिधियों के प्रश्नों का उत्तर बिजली वितरण कंपनियों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने दिया। पानीपत के ओद्यौगिक विकास में तेजी लाने के लिए बिजली क्षेत्र में और सुधार करने पर बल देने की बात कही गई।

बिजली वितरण निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि  बिजली के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं, 95 सबडिविजन में स्पॉट बिलिंग सिस्टम शुरू कर दिया गया है, बिजली बिलों की वसूली 100 प्रतिशत से ऊपर रही है।  इसके अलावा 1 लाख 6 हजार नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, इससे बिजली उपभोक्ताओं को सुचारू बिजली मिल रही है, तो वहीं बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए 1912 नंबर कारगर साबित हो रहा है।
एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना ने भी कई तकनीकी सवालों पर एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों को जानकारी दी। एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों को एचईआरसी के डायरेक्टर टेरिफ संजय वर्मा ने भी कई विषयों पर अवगत कराया।
इस मौके पर चेयरमैन ढेसी ने किसानों के लिए टयूबवेल कनेक्शन, सोलर, एलईडी बल्ब, पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एचपीजीसीएल के उठाए गए कदमों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
एचपीजीसीएल के एमडी मोहम्मद शाइन ने बताया कि थर्मल प्लांटों में 5 प्रतिशत पराली का प्रयोग किया जाए, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मोहम्मद शाइन ने एचवीपीएन के सब स्टेशनों के रखरखाव के लिए पावर ग्रिड से जो एग्रीमेंट के संंबंध में भी जानकारी दी। बैठक के दौरान हर वर्ग के बिजली उपभोक्ता की समस्याओं और उनके समाधान पर भी विचार विमर्श हुआ।
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी एक्ट, 2003 के सेक्शन-87 और 88 में स्टेट एडवाइजरी कमेटी का उल्लेख है। इसके तहत यह मीटिंग करना अनिवार्य है।
इस बैठक में एचईआरसी के सदस्य नरेश सरदाना, बिजली वितरण निगमोंं के सीएमडी शत्रुजीत कपूर, एचवीपीएन और एचपीजीसीएल के एमडी मोहम्मद शाइन, हरेडा के डीजी हनीफ कुरैशी, एचईआरसी के पूर्व अध्यक्ष ले.कर्नल (सेवानिवृत) रघबीर सिंह छिल्लर, गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान जे.एन.मंगला, किसान एग्रो रूरल इंडस्ट्रियल जींद के अरविंद कुमार, इलेक्ट्रिसिटी ओंबडसमेन वीरेंद्र सिंह  सहित एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
नोट - हरियाणा के अधिकारी बहुत झूंठ बोलते हैं। प्रदेश की जनता बिजली कट से त्राहि-त्राहि कर रही है। ये अधिकारी झूंठ बोलते हैं और सीएम खट्टर इन अधिकारियों के झांसे में आ जाते हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: