फरीदाबाद: सीएम मनोहर लाल झूंठ बहुत कम बोलते हैं और हाल में उन्होंने कहा था कि फरीदाबाद जिले में लगभग 12 हजार करोड़ के विकास कार्य करवाए गए हैं। हो सकता है सीएम सच बोल रहे हों लेकिन ये 12 हजार करोड़ कहाँ गायब हो गए समझ से परे है। इनमे से काफी राशि शायद भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है और भ्रष्ट अधिकारी खाकर हजम कर गए हैं। शहर में बनाई गई सड़कों पर बहुत पैसे खर्च किये गए हैं और सूत्रों की मानें तो हजार करोड़ से ज्यादा की राशि सड़कों पर खर्च की गई है। इन सड़कों में शायद सीमेंट की जगह राख का प्रयोग किया गया है जिस कारण कई सड़कें ठीक से एक साल भी नहीं चल पा रहीं हैं।
हाल में युवा समाजसेवी वरुण श्योकंद ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र की एक सड़क निर्माण को लेकर बड़ा सवाल उठाया था। जिस सड़क पर वरुण से सवाल उठाया था वो रातोरात दुबारा तोड़कर बनाई जा रही है। वरुण ने कई तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि सेक्टर 22 शमशान घाट से लेकर Thermal Power House तक, यह रोड 1 साल पहले बनाई थी नगर निगम ने और विधायक मूलचंद शर्मा ने इसका उद्घाटन किया था, जो कुछ ही समय में सारी टूट गई थी और हमने इसके निर्माण करने वालों और सभी राजनीतिक और सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी 4 दिन पहले ।। आज निगम के वरिष्ठ अधिकारी आनन-फानन में बनाने पहुंच गए इसे।
Post A Comment:
0 comments: