Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रोहतक रैली में पीएम मोदी ने की CM खट्टर की जमकर तारीफ़ 

PM-Narendra-Modi-in-Rohtak-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 8 सितंबर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश की जनता व देशहित से बड़ा कोई मानदंड नहीं होता, उसी उसूल को पिछले पांच वर्षों में हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई दिशा, नई गति व नई ताकत दी हैं। निश्चित रूप से मुख्यमंत्री व उनकी टीम बधाई की पात्र है। हरियाणा में परिवारवाद, भ्रष्टाचार व सरकारी नौकरियों में बंदरबाट को खत्म कर प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देने का कार्य किया है और जिसका प्रमाण हरियाणा के लोगों ने पिछले लोकसभा चुनाव में दस की दस सीटें भाजपा को जीतवाकर दिया। इसके लिए वे हरियाणा के लोगों को अनेक-अनेक अभिनंदन व नमन करते हैं।
प्रधानमंत्री आज रोहतक  में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की 18 अगस्त 2019 को कालका से सभी 90 विधानसभाओं के लिए आरंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा के समापन अवसर पर प्रदेश के लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक पार्टी 55 से 60 प्रतिशत तक वोट हासिल कर लेती है, तो वह अपने आप में एक जन समर्थक, जन विश्वास, जन जागरूकता के अवसर के साथ खड़े होने वाली पार्टी बन जाती है। उन्होंने कहा कि जब-जब वे हरियाणा में आए है, हरियाणा के लोगों से जितना मांगा, उससे अधिक दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महिनों के दौरान रोहतक वे तीसरी बार आए है। पहली बार गढ़ी सापला में दीनबंधु सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे। दूसरी बार मई में वे लोकसभा चुनाव के दौरान अपने पिछले पांच वर्षों के काम का हिसाब देने आए थे और अब तीसरी बार लोगों का समर्थन मांगने आए है। उन्होंने कहा कि आज की रोहतक यात्रा के दो मकसद है। एक तो  करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने और दूसरा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन अवसर का साक्षी बनना। उन्होंने कहा कि कड़ी धूप के बावजूद रोहतक में उमड़ा जन सैलाब एक अभूतपूर्व दृश्य है।

 उन्होंने कहा कि इस दृश्य से हवा का रूख देखा जा सकता है और यह जन आशीर्वाद यात्रा को दिया गए आशीर्वाद का जीता-जागता सबूत है। इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि आने वाला समय राजनीतिक रूप से किस के साथ रहेगा। श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2001 में जब वे पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तो मेरे लिए भी वैसा ही था, जैसा 2014 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए था। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हर परिवार को मनोहर बना दिया है।  उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हरियाणा विकास के रास्ते पर आगे बढ़ा है। गरीब, पीडि़त, वंचित और शोषित की सेवा कर जन विश्वास मिला है और लोगों ने उस पर मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि अब तो केंद्र में भाजपा की सरकार है व राज्य में भी भाजपा की सरकार है और अब डबल ईंजन लगने से विकास को पूरी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार से हरियाणा को 25000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित की है और आज  करोड़ो  रुपये की परियोजनाओं का आज भी शिलान्यास व उद्घाटन किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सफल क्रियांवन के बाद हरियाणा सरकार में बेटियों की उच्चतर शिक्षा पर भी बल देना आरंभ किया है, जिसका उदाहरण आज की परियोजनाओं में सिरसा, नूंह, पलवल व हिसार जिलों में चार कन्या महाविद्यालयों का शिलान्यास भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाकर हरियाणा में लिंगानुपात में हुए सुधार की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है, इसके लिए वे हरियाणा सरकार के प्रयासों की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि आज रोहतक में मैगा फूड पार्क के अलावा 600 गरीब लोगों के लिए आवास भी उपलब्ध करवाए गए है। यह मैगा फूड पार्क जहां एक ओर युवा शक्ति के लिए रोजगार के नये अवसर सृजित करवाएगा वहीं दूसरी ओर गरीब लोग नये घर में अपनी दीवाली मनाएंगे। पिछले लोकसभा चुनाव में हरियाणा के लोगों ने जो विश्वास श्री मोदी पर व्यक्त किया, उसके लिए उन्होंने विनम्रता से शीश झुकाकर लोगों का अभिनंदन किया और आश्वासन दिया कि हरियाणा के पालन पोषण पर वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि आज संयोग की बात है कि एनडीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो रहे हैं और 100 दिन में हमने जो किया वह कुछ लोगों को समझ में नहीं आया और वे अपनी पराजय से वे बेहाल है और उनका मन सुन हो गया है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले 100 दिन विकास व विश्वास के रहे और देश में परिवर्तन के निर्णय नेक नीयत से लिए गए है और ये 100 दिन जन संकल्प, जन विश्वास के रहे हैं। इसके लिए देश की 130 करोड़ जनता उनकी प्रेरणा व प्रोत्साहन के रूप में साथ रही। उन्होंने कहा कि कृषि से लेकर राष्ट्र सुरक्षा तक आतंकवाद को खत्म करने के कानून बनाए है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है। संसद में भी पिछले 100 दिनों में इतने बिल पास किए गए है, जितने पिछले 60 वर्षों में भी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि पिछले 100 दिनों में देश-दुनिया में अनेक चुनौतियां रही। भारत हर चुनौती को चुनौती देता रहा और इन चुनौतियों से ही हमने सीखा है। श्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख या मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा का मामला हो, हमने देशहित में निर्णय लिए है। उन्होंने कहा कि हम जो संकल्प लेते हैं, उसे हम पूरा करते हैं। किसानों की आय वर्ष 2022 तक दौगुनी करने का संकल्प हमने लिया है। कृषि लागत कम हो, फसलों के उचित दाम मिले व उपजों की बर्बादी कम हो, इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। रोहतक का मैगा फूड पार्क भी उस दिशा में एक कदम है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर के सात करोड़ किसानों को फायदा होना है। इस योजना के तहत 21 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान है। हरियाणा के 13 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के 425 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खाते में डाले गए है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री औम प्रकाश धनखड़ ने भी लोगों को संबोधित किया। महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने मंच संचालन किया।
सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष ग्रोवर ने जन आशीर्वाद यात्रा के समापन अवसर पर रोहतक की ऐतिहासिक धरा पर पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, सह-संयोजक एवं उत्तरप्रदेश के कृषि मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा प्रभारी डॉ अनिल जैन, संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट, हरियाणा मंत्रीमंडल के सभी सदस्य, हरियाणा के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसद, भाजपा के विधायकों के अलावा अनेक बोर्डों व निगमों के चैयरमेन, पन्ना प्रमुख व पार्टी के राज्य स्तर के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के कौने-कौने से आए बड़ी संख्या में हरियाणा के लोग उपस्थित थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: