नई दिल्ली: लगभग पांच महीने पहले देश के लगभग आधा दर्जन नेता पीएम बनने का सपना देख रहे थे। लोकसभा चुनावों के पहले कहा जा रहा था कि ममता बनर्जी, मायावती, चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी इस बार पीएम बन सकती हैं लेकिन अब इन नेताओं में से कई नेताओं के होर्डिंग पोस्टर इनके क्षेत्रों में भी नहीं दिख रहे हैं। जबकि चुनावों के बाद दुबारा पीएम बने नरेंद्र मोदी अमेरिका में छाए हुए हैं। अमेरिका के एक दो नहीं 48 राज्यों में कई हजार होर्डिंग पीएम मोदी के लगे हैं। इतहास में पहली बार भारत के किसी प्रधानमंत्री के इतने होर्डिंग्स अमेरिका में लगे हैं। तकरीबन हर चौराहे पर बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगे हैं। कहा जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री दुनिया के ऐसे पहले नेता हैं जिनका अमेरिका में इस तरह से स्वागत हो रहा है।
22 सितंबर को ह्यूस्टन में हाउडी मोदी ' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके लिए दो हफ्ते पहले ही रजिस्ट्रेशन पूरे हो गए थे। भारतीय अमेरिकी समुदाय के 50 हजार से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। टेक्सास फोरम इंडिया के नेतृत्व में अमेरिका के 33 राज्यों के 600 से ज्यादा भारतीय समुदाय के संगठन मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। अमेरिका के 48 राज्यों से प्रवासी भारतीय ह्यूस्टन पहुंचेंगे।
Post A Comment:
0 comments: