चंडीगढ़, 12 सितंबर- हरियाणा ने आज एक ओर उपलब्धि हासिल करते हुए प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना में शत-प्रतिशत लाभार्थिर्यों को कवर करते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन के तहत राज्य ने यह उपलब्धि हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि अब तक देशभर में इस योजना के तहत लगभग 13 लाख लाभार्थियों को कवर किया गया है, जिसमें से हरियाणा का सबसे बड़ा भाग है। इस पेंशन योजना के तहत हरियाणा प्रदेश में 3.98 लाख लाभार्थियों को कवर किया है, जबकि उत्तर प्रदेश ने 1.64 लाख, बिहार ने 1.63 लाख, छत्तीसगढ़ ने 1.60 लाख, झारखंड ने 1.25 लाख और उड़ीसा ने 1.22 लाख पात्र लाभार्थियों को इस योजना अब तक कवर किया है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा ने न केवल इस रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है बल्कि राज्य ने शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों इस पेंशन योजना में कवर भी किया है।
Post A Comment:
0 comments: