नई दिल्ली: साढ़े पांच साल में देश के पूर्व गृह एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम का वक्त कितना बदल गया। अपने समय में चिदंबरम ने शायद ही सोंचा हो कि उन्हें कभी तिहाड़ जेल जाना पड़ेगा। आज उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया। दिल्ली की एक अदालत ने आज आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कोर्ट के आदेश के बाद चिदंबरम को तिहाड़ सेन्ट्रल जेल भेजा जाएगा। स्पेशल जज अजय कुमार कुहाड़ ने चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल की उस दलील को खारिज कर दिया कि उनके मुवक्किल को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जाना चाहिए। पी चिदंबरम गड़बड़झाले के आरोप में तिहाड़ जेल जाने वाले देश के पहले गृह मंत्री हैं। कांग्रेस को ये बहुत बड़ा झटका है।
Post A Comment:
0 comments: