चंडीगढ़: प्याज की बढ़ती कीमतों से हाहाकार मचने के बाद हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार ने केंद्र से दो हजार टन प्याज ले लिया है जल्द राशन डिपो पर ये प्याज बेंची जाएगी। केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामबिलास पासवान का कहना है कि देश में पर्याप्त मात्रा में प्याज का भण्डार है और जल्द उन सभी राज्यों में प्याज की आपूर्ति की जाएगी जहाँ इनके दाम बढे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा को 2,000 टन, त्रिपुरा को 1,850 टन और आंध्र प्रदेश को 960 टन प्याज तत्काल 15.59 रुपए प्रति किलो की दर से मुहैया करा दिया है। ये अधिकतम 23.90 रुपए/किलो की दर से उपभोक्ता को मुहैया कराएंगे। हरियाणा में दो या तीन दिन बाद राशन डिपो पर प्याज मिलने लगेगी।
आपको बता दें कि लगभग दो हफ्ते से प्याज के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही थी और दो दिन पहले इसके दाम 80 रूपये प्रति किलो पहुँच गए थे जिसके बाद सरकार पर सवाल उठने लगे और सरकार ने केंद्र से बात किया और अब जल्द प्रदेश के लोगों को सस्ती प्याज मिलेगी।
Post A Comment:
0 comments: