चण्डीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के उस फैसले पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके साथ दिख रहे हैं जिनमे मनोहर लाल ने कहा है कि असम की तरह हरियाणा में भी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू किया जायेगा। भूपेंद्र हुड्डा दूसरी बार कांग्रेस हाईकमान की विचारधारा से दूर होकर कोई बयान दिया है। इसके पहले वो जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 ख़त्म करने पर भी केंद्र सरकार के साथ खड़े दिखे थे।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कहा था कि असम की तरह हरियाणा में भी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) लागू किया जायेगा। इसी प्रकार अनुच्छेद 370 व धारा 35ए अखंड भारत के निर्माण में लगभग 70 व 72 वर्षों से अडचन बनी हुई थी, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार के दूसरे कार्यकाल में संशोधित कर दिया है। पूरे भारत में इसकी प्रशंसा हो रही है। लैफ्निेट जनरल बी.एस.जयसवाल ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि संविधान का अनुछेद 51 नागरिकों का देश के प्रति क्या कत्र्तव्य होना चाहिए इसकी व्याख्या देता है परंतु कोई भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। इस पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान हमें मौलिक अधिकारों के साथ साथ क्या देश के प्रति हमारे कत्र्तव्य है, इसकी भी जानकारी देता है। नागरिकों को अधिकारों की तरह अपने कत्र्तव्यों के प्रति भी संवेदनशील होना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: