नई दिल्ली: आज जारी भाजपा की लिस्ट में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से उद्योगमंत्री विपुल गोयल की टिकट कटने से शहर में सनसनी फ़ैल गई है। फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता को टिकट मिली है। पृथला से भाजपा महामंत्री सोहन पाल सिंह को मैदान में उतारा गया है जबकि बल्लबगढ़ से मूलचंद शर्मा, तिगांव से राजेश नागर को, एनआईटी से नागेंद्र भड़ाना और बड़खल से सीमा त्रिखा को टिकट मिली है।
माना जा रहा है कि तिगांव से देवेंद्र चौधरी को टिकट न मिलने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम का मंजर सामने आया है। देखते रहें आगे की अपडेट
वैसे जिंदगी में कभी भी अपने दोस्त के जानी दुश्मन न बनें, बड़ा नुकशान हो सकता है। बड़ा सबक सीखें
Post A Comment:
0 comments: