फरीदाबाद: एनआईटी 86 के विधायक नगेंद्र भड़ाना द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कल कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिससे कि क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो यह सभी कार्य हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा दिए गए फंड से हो रहा है इस लाने में केंद्रीयमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जी का विशेष सहयोग रहा है
(1)- चाचा चोक से बाबा मण्डी तक सीमेंटीड (R.M.C) रोड 79 लाख की लागत से बन कर तैयार होगा
(2)- बाबा मण्डी से सोहना रोड का सीमेंटीड (R.M.C) रोड 82 लाख की लागत से बन कर तैयार होगा।
(3)- पानी की निकासी के लिये 3,29,40,874 करोड़ की लागत से (R.C.C) सिमेंटीड नाले का काम गजराज प्रजापति हाउस से सुनील पंचाल हाउस, वाया हनुमान मार्ग दीनदयाल ऑफिस से सोहना रोड और नंगला रोड से चाचा चौक तक
वार्ड नंबर 9 में
(1)- 6 टयुवेल उत्तम नगर, उड़िया कालोनी, नंगला इंकलेव पार्ट-1 मे 39,58,337 लाख की लागत से लगाये जा रहे है
(2)- पानी की निकासी के लिऐ सिमेंटिड (R.C.C) नाला भड़ाना चोक से अटल चौक व नंगला इंकलेव पार्ट 1 मे 67,33,273 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा
(3)- पानी की निकासी के लिऐ सिमेंटिड (R.C.C) दोनों तरफ नाला केडी मॉडर्न स्कूल से भड़ाना चौक नगला एनक्लेव पार्ट-2 मे 88,29,787 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी
(4)- पानी की निकासी के लिऐ सिमेंटिड (R.C.C) नाला महावीर जरनल स्टोर नंगला रोड to अटल चौक, नंगला इंकलेव पार्ट-1 मे 76,51,447 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी
(5)- वार्ड नंबर 9 में सभी जगह L.E.D लाईटे लगाकर कोना कोना रोशन होगा
(6)- पानी की निकासी के लिऐ सिमेंटिड (R.C.C) नाला नंगला रोड से अटल चोक तक 38.56 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी।
वार्ड नंबर 7
(1)-- पानी की निकासी के लिऐ सीमेंटीड (R.C.C) नाला जवाहर कलोनी मे 64,07,895 लाख रुपए की लागत से जल्दी बन कर तैयार होगा
(2)- 5 टयुवेल जवाहर कॉलोनी में लगाए जाएंगे जिससे लोगों को पीने के पानी की भरपूर उपलब्धता मिलेगी इस मौके पर बीरसिंह नेन , कमलजित अशोक शर्मा और अन्य गणमान्नीय लोग साथ थे
वार्ड नंबर 5
(1)- पानी की निकासी के लिऐ सीमेंटीड (R.C.C) नाला कुरुक्षेत्र स्कूल से गोछी ड्रेन तक बनाया जा रहा है जिसमें 63,87,407 लख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है इस मौके पर ललिता यादव जी,अमन जी ओर गणमान्नीय लोगसाथ थे
वार्ड नंबर-3
(1)- पानी की निकासी के लिऐ सीमेंटीड (R.C.C) टैंक जवाहर कॉलोनी डिस्पोजल सेक्टर -52 में बनाया जा रहा है 58,93,856 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार होने वाला है
डबुआ नंबर 2 के पास एक लाख रुपए की लागत से टॉयलेट बनाए जा रहे हैं
(2)- lakh ki 80 mm 27 फुट रोड पर इंटरलॉकिंग टाइल करोड़ बनाया जा रहा है 4,60,527 लाख की लागत से बनकर तैयार जल्दी होगा
(3)- डबुआ 27 फुट रोड पानी की निकासी के लिए 900mm डाई आरसीसी लाइन डाली जा रही है जोकिंग 21,20,215 लाख रुपए की राशि से बनकर तैयार होगी
(4)- M.S welcome गेट जो NH-3 पाली चौक और जैन मंदिर मोर डबुआ कॉलोनी में 20,00,903 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है
वार्ड नंबर 9
(1)- बल्लभगढ़ से सोहना रोड नंगल गाँव सरकारी स्कूल से दयाल हॉस्पिटल ग़ोछी ड्रेन तक आरसीसी पक्की की रोड बनाकर जा रही है
इसके साथ N.I.T (86) विधानसभा के सभी वार्डों में सिवर की सफ़ाई पानी की निकासी के लिऐ सुपर सोकर मशीन, जेटिंग मशीन, J.C.B Machine ट्रैकटर ट्राली इत्यादि से सफ़ाई के लिऐ भी शुभारंभ किया जिसमें इन सभी वार्डों के पार्षद और वहाँ के सम्मानित लोग के रूप से मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: