1 सितंबर (फरीदाबाद): एनआईटी 86 के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने आज पाली रोड से पलवल के लिए जाने वाले रोड ओम योग संस्थान मार्ग बनाने के कार्य शुभारंभ किया। आपको बता दें की गाँव पाली में 48 लाख कि लागत से ओम् योग संस्थान वाली रोड काम चालू कराया गया ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएँ प्राप्त हो लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस पूरे मार्ग को सीमेंट बनाया जाएगा। इस रोड पर हजारों लोगों का रोज आवागमन होता है साथ ही आसपास के रिहायशी इलाके में रहने वाले हजारों लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
विधायक भड़ाना ने बताया कि यह सभी कार्य मुख्यमंत्री जी के आशीर्वाद रूपी फ़ंड से व माननीय केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल जी के सहयोग से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोड का नाम ओम योग संस्थान मार्ग रखा गया है। इस मौके पर ओम योग संस्थान के आचार्य ओम प्रकाश महाराज जी, पाली गांव के सरपंच सुंदर , पूर्व पार्षद महेंद्र भड़ाना, वीरेंद्र सिंह राठौर, एक्स चेयरमैन ओम प्रकाश, महेंद्र भड़ाना रगबर प्रधान, महिंदर ठेकेदार , श्यामवीर ब्लाक सिमिति मेम्बर, ओ प मेमबर, अमन मेम्बर, संजय मेम्बर, भाजपा व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: