फरीदाबाद: मैंने पहले भी कहा था कि एनआईटी 86 का कोई कोना नहीं छूटेगा हर जगह विकास किया जाएगा। आज उसी संदर्भ में वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत आने वाले नगर निगम वार्ड कार्यालय से लेकर फागना चौक, डिस्पेंसरी, गुरुद्वारा, नई सब्जी मंडी डिवाइडर और फागना चौक से भोजपुरी लेजर वैली पार्क तक LED स्ट्रीट लाइट पोल सहित वार्ड नंबर 10 के अंतर्गत लगाई जा रही हैं। ये कहना है विधायक नागेंद्र भड़ाना का जिन्होंने कहा कि यह सभी काम माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए फंड से हो रहा है। जिसे हम केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल खास सहयोग दे रहे हैं। इन विकास कार्यों का उद्घाटन वार्ड 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना ने किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड नंबर 9 पार्षद - महेंद्र सरपंच, वार्ड नंबर 10 पार्षद - मनवीर भड़ाना, वार्ड नंबर 8 9 10 - एसडीओ विनोद गुप्ता, वार्ड नंबर 8 JE - राहुल तेवतिया,, वार्ड नंबर 9,10 JE - प्रमोद पचौरी, वार्ड नंबर 8 - इंचार्ज - अतर सिंह भड़ाना, वार्ड नंबर 9 - इंचार्ज - रमेश गोदारा, वार्ड नंबर 10 - इंचार्ज मनवीर सेन
पूर्व पार्षद गजेंद्र पाल, मुकेश त्यागी, श्याम बिहारी, महेश, रमेश, प्रदीप कुमार, पवन कुमार, सीताराम, विशु लाल, लीलाराम, लियाकत अली, नन्हे लाल, काले राम, उदय भान, करण सिंह, राजेंद्र, परमजीत सिंह, आशु, जगत सिंह, तेज सिंह, रामकिशोर, लख्मीचंद, व अन्य नगर नगर नगर निगम कर्मी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: