फरीदाबाद: जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एनआईटी फरीदाबाद की बात करें तो यहाँ इस बार मुकाबला चौकोणीय मुकाबला देखा जा सकेगा। यहाँ से भाजपा अगर अपने किसी पुराने नेता को टिकट देती है तो विधायक नगेन्द्र भड़ाना चुनाव जरूर लड़ेंगे और यहीं से पूर्व भाजपा विधायक चन्दर भाटिया भी चुनावी अखाड़े में में कूद चुके हैं। बसपा और आम आदमी पार्टी यहाँ वोट कटुआ पार्टी साबित होगी। कांग्रेस ने यहाँ से नीरज शर्मा मैदान में उतर सकते हैं। चन्दर भाटिया, नीरज शर्मा, नगेन्द्र भड़ाना और एक और नेता में यहाँ का महामुकाबंला होगा।
कांग्रेस की बात करें तो शर्मा बंधू मैदान में उतर चुके हैं। यहाँ प्रवासी मतदाता ज्यादा हैं इसलिए नीरज शर्मा ने कल प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के सामने प्रवासियों के सम्मान का मुद्दा उठाया। मुकेश शर्मा, नीरज शर्मा और मुनेश शर्मा अब हर रोज क्षेत्र में जनता के पास जा रहे हैं। मुनेश शर्मा ने बताया कि मैंने डबुआ कालोनी के एक कार्यक्रम में यह संकल्प लिया है कि माला उसी दिन पहनूंगा जिस दिन विजय का डंका बजेगा। शर्मा बंधु अब भी यहाँ से कमजोर किसी भी हालत में नहीं कहे जा रहे हैं। इनके पिता शिव चरण लाल शर्मा जिनका लगभग एक साल पहले निधन हुआ था और आज भी उनके कामकाज के चर्चे क्षेत्र में होते रहते हैं। स्कूल, हॉस्पिटल, पार्क, सड़कें जैसे कई तरह के विकास उन्होंने क्षेत्र में करवाया था लेकिन इस पांच साल के दौरान इस क्षेत्र में कोई बड़ा काम नहीं हुआ।
Post A Comment:
0 comments: