फरीदाबाद: 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में संभावित उम्मीदवार जोरदार प्रचार कर रहे हैं। पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा के पुत्र नीरज शर्मा के लिए टीम पंडित जी जमकर प्रचार कर रही है। आज कृष्णानगर इंडस्ट्री एसोसिएशन ने टीम पंडित जी को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुनेश शर्मा ने कहा कि उनके पिता जी के कार्यकाल में क्षेत्र के सैकड़ों छोटे उद्योग लगे और हजारों लोगों को रोजगार मिला लेकिन इस पांच साल में शायद ही कोई उद्योग क्षेत्र में आया हो। क्षेत्र में तमाम उद्योग बंद हो गए हैं क्यू कि उद्योगपतियों को भरपूर न बिजली मिल रही है न अन्य सुविधाएँ जिस कारण वो किसी और क्षेत्र या किसी अन्य जिले में अपना उद्योग स्थापित करने लगे हैं।
मुनेश शर्मा ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय शिव चरण लाल शर्मा साधारण परिवार से थे और वो गरीब मजदूरों की समस्या समझते थे इसलिए उन्होंने किसी भी उद्योगपति को कभी निराश नहीं किया क्यू कि उन्हें पता था कि उद्योग लगेंगे तो क्षेत्र के लोगों को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में क्षेत्र का बुरा हाल है और क्षेत्र के हजारों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि टीम पंडित जी को जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के उद्योगपतियों की हर समस्या का समाधान किया जायेगा।
Post A Comment:
0 comments: