नई दिल्ली: अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' इवेंट में भारी भीड़ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने मोदी का पाकिस्तान पर हमला करना देश के जेहादी, नक्सली और उनके समर्थक बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। कल रात्रि से ही वो कार्यक्रम पर सवाल उठा रहे हैं और कार्यक्रम की कमियां खोज रहे हैं सुबह कुछ जेहादियों और उनके समर्थकों को एक कमी दिखी जिसके बाद वो कार्यक्रम पर सवाल उठाने लगे।
कार्यक्रम स्थल के बाहर कुछ पाकिस्तानी कश्मीर में धारा 370 हटाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ और जेहादियों के समर्थक खुशी से झूम उठे। पूर्व आप नेता और ट्विटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा गाली पाने वाले पत्रकार आशुतोष ने लिखा कि हाऊडी मोडी’: अंदर मोदी का स्वागत, बाहर पुरजोर विरोध
इसके बाद एनडीटीवी के रवीश कुमार ने कार्यक्रम पर सवाल उठाया और उनका एक वीडियो वाइरल हो रहा है। ट्विटर पर कल से जेहादियों और उन्हें समर्थको के ट्वीट देख लगता है कि पीएम के कार्यक्रम को सफल देख इनके होश उड़े हैं।
When whole world is appreciating #HowdyModiWe have a #RonduRavish crying 'Houston mei log jama kiye gaye hain, aur uska live coverage ho raha hai subah se' pic.twitter.com/DOD9kW6A1m
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) September 22, 2019
ह्यूस्टन में मोदी जी की आज की रैली को लेकर।इस विषधर राक्षस ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों की तुलना भारत में घुस आए अवैध रोहँगियो से की है।समझ में नहीं आता इस चैनल को चलने क्यों दिया जा रहा है ?रवीश कुमार को भौंकने क्यों दिया जा रहा है ?😡😡😡— Vineet bhargava (@Vineetbhargava9) September 22, 2019
— S.Kumar (@SKumar40034566) September 23, 2019ये वामपंथी लोग अमेरिका विरोधी है। ये कामरेड रवीश कुमार सिर्फ मोदी जी का ही नहीं साथ अमेरिका का भी विरोध कर रहा है। वामपंथी होने का फर्ज निभा रहा है। pic.twitter.com/FKkSL7EggH
Post A Comment:
0 comments: