चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने ये कहकर चौंका दिया है कि उनकी चलेगी तो दूसरी पार्टियों से भाजपा में आये एक भी नेता को टिकट नहीं दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भेंड़ की खाल में खुछ भेड़िये भाजपा में घुस आये हैं। आज नाहड़ में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय योजना राज्य मंत्री ने कहा कि सीएम मनोहर लाल से सीधा अपने मन की बात कहने की हिम्मत रखता हूँ।
उन्होंने कहा कि अगर सीएम से कोई नाराजगी होती तो उनसे सीधा अपने मन की बात नहीं कहता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल में मेरी आस्था है। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों का विस्तार से जबाब दिया।
Post A Comment:
0 comments: