फरीदाबाद: उद्योगमंत्री विपुल गोयल के घर गणेश उत्सव की धूम है। देश के कई बड़े नेता और अभिनेता हर रोज गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुँच रहे हैं। गणपति स्थापना दिवस के दिन ही दो राज्यों के राज्यपाल उद्योगमंत्री के आवास पहुंचे थे। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी कल गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गणेश की आराधना करने से शुभ कार्यों में विघ्न या बाधा नहीं आती है। उन्होंने कहा कि भारतीय धर्म और संस्कृति में भगवान गणेशजी सर्वप्रथम पूजनीय और प्रार्थनीय हैं। उनकी पूजा के बगैर कोई भी मंगल कार्य शुरू नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम सभी को गणपति बप्पा की पूजा करनी चाहिए। इस मौके पर युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने फरीदाबाद की जनता से अपील की कि 6 सितम्बर तक ये महोत्सव चलेगा और आकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लें।
Post A Comment:
0 comments: