नई दिल्ली: जादवपुर यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमले के बाद भाजपा के तेवर गरम हो गए हैं। भाजपा का कहना है कि यूनिवर्सिटी का कैम्पस देशद्रोहियों और वामपंथियों का अड्डा बन गया है और अब यहाँ बालाकोट जैसी सर्जिकल स्ट्राइक होगी। पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि यहाँ सर्जिकल स्ट्राइक कर इसे तहस-नहस कर देंगे।
भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कल एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वह जादवपुर यूनिवर्सिटी में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद हाथ पर हाथ धरे इसलिए बैठी रही क्योंकि उसे कैंपस में बाबुल सुप्रीयो की हत्या का इंतजार था। उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पूरी घटना विस्तार से लिखकर बताएंगे। उन्होंने कहा, 'जादवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस राष्ट्रविरोधी और कम्यूनिस्ट गतिविधियों का केंद्र बन चुका है। इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। जिस तरह हमारे सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान में आंतकी अड्डों को तबाह किया था, हमारे कैडर भी उसी तरह की सर्जिकल स्ट्राइक कर जेयू कैंपस में इन राष्ट्रविरोधी अड्डों को तहस-नहस कर देंगे।
Post A Comment:
0 comments: