इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे मामलों की पोस्ट वाइरल हो रही है जिनमे उन पर कोर्ट में धोखाधड़ी के मामले चल रहे हैं और एक नहीं कई-मामले हैं। कहा जा रहा है कि राजकुमार सैनी ऐसे नेताओं को टिकट देंगे तो पार्टी का हाल बेहाल हो जाएगा और पार्टी का सत्ता के शिखर पर पहुंचना एक ख्वाब साबित होगा। सोशल मीडिया पर कुछ कागजात वाइरल हो रहे हैं जिनमे कल्याण शर्मा पर एक दो नहीं धोखाधड़ी के थोक के केस हैं। कई चेक बाउंस के मामले हैं। अब ऐसे लोग अगर चुनाव लड़ेंगे तो? पढ़ें वाइरल हो रहे कागजात, कई घंटे लग सकते हैं इन्हे पढ़ने में,
पृथला से LSP की टिकट, कल्याण शर्मा पर कोर्ट में चल रहे हैं थोक के भाव में फ्राड के केस
Meet-LSP-Prithla-Candidate-Kalyan-Sharma
Post A Comment:
0 comments: