फरीदाबाद। पिछले दिनों हुए मनीष हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी का मांग को लेकर आज पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सोहना रोड़ जाम किया व गौच्छी पुलिस चौकी का घेराव किया। गुस्साय लोगों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने कहा कि आज कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि वो किसी की भी हत्या कर देते है और पुलिस देखती रह जाती है। चन्दर भाटिया ने कहा कि मनीष की हत्या जिस तरह से हुई उससे पुलिस पर सवालिया निशान लगने लाजमी है क्योकि चार दिन पहले मनीष को किसी का फोन आया था उसके बाद वह घर से निकल गया और 3-4 घटें जब वो नहीं आया तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिए को दी।
लेकिन पुलिस ने उस फोन नंबर को ट्रूेस तक नहीं किया जिससे फोन आया था। नतीजा यह हुआ कि चार दिन बाद मनीष की लाश नुंह से मिली जिसकी हत्यारों ने बेरहमी से हत्या कर दी। चन्दर भाटिया ने कहा कि वे मनीष के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए किसी भी हद तक जाएगें क्येाकि जिसके घर का जवान बेटा गया हो उसका क्या हाल होगा यह पुलिस प्रशासन क्या समझेगा। मौके पर पहुंचे एसीपी राधेश्याम को चन्दर भाटिया ने सख्त लहजे में कहा कि जल्दी से जल्दी हत्या करने वालों को गिरफ्तार करो नहीं तो इन गुस्साय लोगों को संभालना बहुत मुश्किल होगा। चन्दर भाटिया और लोगों की बात सुनने के बाद एसीपी राधेश्याम ने आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके उपरांत चन्दर भाटिया ने कहा कि हम दो दिनों तक इंतजार करेगें यदि कोई नतीजा नहीं निकला तो इससे भी उग्र प्रर्दशन वे लोगों के साथ मिलकर करेगें पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए।
Post A Comment:
0 comments: