चंडीगढ़: 2 नवम्बर को 13 वीं विधानसभा की अवधि ख़त्म हो जाएगी और उसके पहले नई सरकार बन जाएगी लेकिन हरियाणा के विधायकों की बात करें तो 13 वीं विधानसभा में पूर्व सीएम, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, मंत्रियों, विधायकों व पूर्व विधायकों को विधानसभा का करोड़ों रुपये का कर्ज अब तक नहीं चुकाया है । 13वीं विधानसभा के अनेक सदस्य व पूर्व सदस्यों पर भी लाखों रुपये बकाया हैं। सबसे ज्यादा कर्ज तिगांव के विधायक ललित नागर पर है।
आरटीआई कार्यकर्ता एडवोकेट हेमंत कुमार ने ये जानकारी आरटीआई के माध्यम से हासिल की है। देखें कर्जदार नेताओं की लिस्ट
कंवर पाल स्पीकर 39 लाख 60 हजार रुपये
संतोष यादव डिप्टी स्पीकर 33 लाख 60 हजार रुपये
सुभाष बराला विधायक 25 लाख 80 हजार रुपये
नायब सैनी पूर्व मंत्री व सांसद 54 लाख 80 हजार रुपये
अनिल विज मंत्री 14 लाख रुपये
कृष्ण मिड्ढा विधायक 17 लाख 89 हजार रुपये
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व सीएम 13 लाख 40 हजार रुपये
गीता भुक्कल विधायक 14 लाख 80 हजार रुपये
ललित नगर विधायक 49 लाख 50 हजार रुपये
दिनेश कौशिक पूर्व विधायक 47 लाख 40 हजार रुपये
रहीश खान पर्व विधायक 35 लाख 40 हजार रुपये
Post A Comment:
0 comments: