नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा के कई जिलों में हनी ट्रैप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुग्राम का मामला पहला और अंतिम मामला नहीं है। सूत्रों की मानें तो फरीदाबाद, नोयडा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों में एक दो नहीं सैकड़ों युवतियां व् महिलायें ये धंधा कर रही हैं। बड़े लोग या मालदार व्यापारियों, उद्योगपतियों के पुत्र इनके निशाने पर होते हैं। ये किसी तरह उनसे संपर्क करती हैं और दोस्ती का दिखावा कर उनसे सम्बन्ध बना लेती हैं और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे लाखों ऐंठ लेती हैं। कुछ लोग पुलिस के पास पहुँच जाते हैं जबकि कुछ अपनी इज्जत के डर इन्हे पैसे दे देते हैं।
गुरुग्राम के मामले की बात करें तो गिरफ्तार की गई युवती का नाम शिवानी है जो आपत्तिजनक फोटो बनाकर एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये की मांग कर रही थी। उसे थाना सदर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है और रिमांड पर लेकर पूंछतांछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को थाना सदर, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने थाने आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया था कि उसने एक वर्कशॉप सैक्टर-39, गुरुग्राम में खोली हुई है। इसकी वर्कशॉप के सामने महादेव PG है। उसकी करीब 2 महीने से इस PG में रहने वाली शिवानी नाम की युवती से दोस्ती हो गई। उसके अनुसार दोनों की सहमति से उनमें शारारिक संबंध भी बने। इसके बाद शिवानी ने इस युवक को यह कहकर ब्लैमेल करने लगी कि उनकी आपत्तिजनक फोटो उसके पास है। इन फोटो के आधार पर वह उसे झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसा देगी. उसने इसके एवज में उससे 40 लाख रुपए की मांग की।
युवक के मुताबिक उसने उससे कहा कि उसके पास 40 लाख रुपए नहीं है तो शिवानी ने इससे 10 लाख रुपयों की मांग की और कहा 30 लाख बाद में दे देना। शिवानी उसे लगातार झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए रुपयों की मांग कर रही थी. इस शिकायत पर थाना सदर, गुरुग्राम में उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया।
पुलिस टीम गठित की गई और पीड़ित को आरोपित युवती को 1 लाख रुपए देने के लिए भेजा गया। इससे पहले पीड़ित द्वारा आरोपित युवती को दिए जाने वाले 1 लाख रुपयों के सीरियल नम्बर नोट किए गए थे। जब पीड़ित ने आरोपित युवती को 1 लाख रुपए दिए तो पुलिस टीम द्वारा उस घटनाक्रम का वीडियो शूट करते हुए युवती को शुक्रवार को रंगे हाथ सैक्टर-17, गुरुग्राम से पकड़ लिया।
Post A Comment:
0 comments: