फरीदाबाद न्यायिक सुधार संघर्श समिति के अध्यक्ष एवं बार एसोसिएषन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एल.एन.पाराषर ने जूनियर वकीलो को फिर एक बार अब तक के लेटेस्ट अमेन्डमेंट्स न्यू एक्टस, बीयर एक्टस जो अब तक 21 एक्टो में संषोधन हुआ है उसकी किताब दिनांक 18-09-2019 को समय 3ः00 बजे चैम्बर नं0 382 से जूनियर वकील प्राप्त कर सकते हैं । इसमें कोचिंग ले रहे युवा वकीलो के अलावा और भी वकील साथी ये एक्ट ले सकते हैं । जिससे कि उन्हें नये मोटर व्हीकल एक्ट 2019, मुस्लिम वूमैन एक्ट 2019, राईट टू इंनफोरसमेंट एक्ट 2019, जम्मू एंड कष्मीर रीओर्गेनाइजेषन एक्ट 2019, सुप्रीम कोर्ट अमेन्डमेंट एक्ट 2019, नेषनल मेडिकल कमीषन एक्ट 2019 आदि 21 प्रकार के एक्ट हैं जिनमें अब तक जो भी अमेन्डमेंट हुए हैं का वर्णन है, इससे युवा वकील लेटेस्टे लॉं पढ़कर कोर्ट में अपना पक्ष बिना किसी संकोच व डर के बखूबी रख सकेगें । ये पुस्तके लगभग 300 से 400 वकीलों को वितरित की जायेगी । उन्होने यह भी बताया कि इन पुस्तकों से कोचिंग की क्लास लेने वालों को फायदा होगा साथ ही युवा वकीलों को लेटेस्ट लॉं की जानकारी मिलेगी जिससे कि उन्हें अब तक के अमेन्ड हुए कानूनो की जानकारी रहेगी । एडवोकेट एल.एन.पाराषर इससे पहले भी 6-7 बार से ज्यादा बार युवा वकीलो को हर प्रकार के कानून व एक्ट की किताबें वितरित कर चुके हैं जिससे युवा वकीलों का काफी उत्साह बढ़ा है ।
अध्यक्ष, फरीदाबाद न्यायिक सुधार संघर्श समिति, पूर्व प्रधान बार एसोसिएषन, फरीदाबाद एडवोकेट एल.एन.पाराषर, चैम्बर नं0 382, लायर्स चैम्बर बिल्डि़ग,
Post A Comment:
0 comments: