फरीदाबाद: फरीदाबाद न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट पाराशर ने जूनियर वकीलों को फिर सफलता की कुंजी बांटी। इस मौके पर एडवोकेट पराशर और जूनियर वकीलों से बात करने पर पता चला कि नए वकील जो बार के मेंबर बनते हैं उनको 2 साल पूरे होने पर ऑल इंडिया बार काउंसलिंग के एग्जाम पास करना पड़ता है ,जो की वकालत करने के लिए काफी जरूरी भी है, एडवोकेट पराशर ने कहा कि जिन जूनियर वकीलों के 2 साल पूरे होने जा रहे हैं उन्हें परीक्षा में सफलता के लिए उन्होंने यह पुस्तक वितरण की है ताकि वह आसानी से उस एग्जाम को पास कर सकें।
एडवोकेट पराशर फरीदाबाद कोर्ट में पहले भी कई बार कानूनी किताबों जूनियर वकीलों में बांट चुके हैं उनका यह कहना है कि इन किताबों के बांटने से जो नए वकील कोर्ट में आते हैं उनका उत्साह बढ़ता है और वह किताबों से पूरा ज्ञान लेकर के कोर्ट में अपनी बात को बखूबी रख सकते हैं ,उन्होंने यह भी बताया कि जैसे ही 2 साल जिस बैच के पूरे होंगे उनको वह फिर लगातार किताबें बार काउंसिल एक्जाम ऑल इंडिया को पास करने के लिए देते रहेंगे, ताकि वह आसानी से अपने एग्जाम पास करें यह प्रक्रिया जो भी जूनियर 2साल पूरे होने के करीब पहुंचेगा उसको दी जाएंगी एडवोकेट पाराशरने कहा कि बार रूम के अंदर लगातार जुडिशल की क्लासेज भी चल रही है और चलती रहेंगी।
जूनियर वकीलों से बात करने पर वह काफी खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि एडवोकेट पराशर लगातार हमें नई-नई कानूनी किताबें देकर हमारा उत्साह बढ़ाते हैं, इससे हमें एक नई ऊर्जा भी मिलती है और उनका धन्यवाद करते हुए सभी junior वकील ने कहा कि हमें एडवोकेट पराशर और न्यायिक
सुधार संघर्ष समिति से काफी सहायता मिल रही है और हम उसके लिए उनका धन्यवाद भी करते हैं इस मौके पर काफी संख्या में जूनियर वकील और सीनियर एडवोकेट्स मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: