चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख का कल एलान हो गया। अब प्रदेश में कुछ अफवाहें उसी तरह से फ़ैल रही हैं जैसे लोकसभा चुनावों के समय फ़ैल रहीं थीं। कहा जा रहा है कि कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई भाजपा में शामिल हो सकते हैं। सोशल मीडिया पर कल से ये अफवाहें फ़ैल रही हैं। इन अफवाहों को देख कुलदीप बिश्नोई ने इसका खंडन किया है और एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि मेरा भाजपा में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। लोक सभा चुनाव से पहले भी मुझे कमजोर करने के लिए इसी तरह की अफ़वाहें उड़ायी गयी थी मेरे विरोधियों द्वारा। कृपया ऐसी झूठी बातों पर विश्वास ना करें और हमेशा की तरह दमदार तरीक़े से चुनाव लड़ें।
मेरा भाजपा में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता। लोक सभा चुनाव से पहले भी मुझे कमजोर करने के लिए इसी तरह की अफ़वाहें उड़ायी गयी थी मेरे विरोधियों द्वारा। कृपया ऐसी झूठी बातों पर विश्वास ना करें और हमेशा की तरह दमदार तरीक़े से चुनाव लड़ें। 🙏— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) September 21, 2019
Post A Comment:
0 comments: