फरीदाबाद: जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कभी भी आचार संहिता लग सकती है। हरियाणा भाजपा हर रोज अपने कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें तरह-तरह की जिम्मेदारी सौंप मिशन 75 को सफल बनाने के प्रयास में जुटी है। फरीदबाद के युवा भाजपा नेता कविंद्र चौधरी को विधानसभा चुनाव के लिए फरीदाबाद व गुरुग्राम लोकसभा का हवाई यातायात प्रमुख बनाया गया है।
उनकी नियुक्ति आज 17/9/19 रोहतक में आयोजित बैठक में पार्टी के प्रदेश यातायात प्रमुख कैप्टन भूपेन्द्र चेयरमैंन व पूर्व CM OSD द्वारा की गई। अपनी नियुक्ति पर कविंदर चौधरी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश संयोजक कैप्टन भूपेन्द्र व समेत शीर्ष नेतृत्व व आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी मुझे अहम् जिम्मेदारी दी गई थी जिसे मैंने दिल से निभाया और अब ये जिम्मेदारी भी उसी तरह से निभाऊंगा।
Post A Comment:
0 comments: