नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन आये दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं। विधायक हसन अब पुलिस अधिकारियों से बदतमीजी करने के कारण सुर्ख़ियों में हैं। कहा जा रहा है कि ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की गाड़ी जब पुलिस ने रोकी तो नाहिद हसन पुलिस वालों पर ही भड़क उठे। देखें कैसे तू-तड़ाक पर उतर आये।
मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम कैराना और सीओ कराना मौके पर पहुंचे। जब एसडीएम कैराना ने गाड़ी के कागज चेक कराने की बात कही तो उन्होंने साफ कहा कि मैं खेत पर आया था। गाड़ी के कागजों की चेकिंग से विधायक नाहिद हसन ने एसडीएम कराना डॉक्टर अमित पाल और कैराना सीओ राजेश कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वाइरल हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: