Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दिव्यांगजनों की हर समस्या को कैंप लगाकर किया जायेगा खत्म- कृष्ण पाल गुर्जर

KP-Gurjar-at-Bagpat-UP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली-  सामाजिक अधिकारिता शिविर में एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में  दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया। शिविर में 788 दिव्यांग और 220 वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय और अधिकारिता केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि सरकार दिव्यांगों और बुजुर्गों के साथ है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश ही नहीं विदेशों में भी भारत भूमि का गौरव बढ़ाया है।

शुक्रवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बागपत की रशीदा, बुशरा, कल्लो, धनपाल और हरपाल को अपने अपने हाथों से उपकरण वितरित किए। मुख्य अतिथि के अलावा कैंप में सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने 788 दिव्यांगों जनों को 1441 सहायक उपकरण तथा 220 वरिष्ठ नागरिकों को 795 उपकरण, 222 दिव्यांगों को मोटराइज्ड रिक्शा और 378 को ट्राई साइकिल दिए गए। इन उपकरणों की कीमत करीब पौने दो करोड़ रुपये है।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कैंप लगाकर दिव्यांगजनों की समस्या को खत्म किया जाएगा। दिव्यांगजन का आवागमन सरल और सुगम हो रहा है। देश में सार्वजनिक स्थानों पर भी रैंप बनाने की तैयारी सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग कर रहा है। वर्तमान में 21 तरह के दिव्यांगों को चिह्नित कर कर लाभान्वित किया जा रहा है और दिव्यांगों को छह तरह की छात्रवृत्ति देकर उनकी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि ब्लॉकों में कैंप लगाए जाएं और दिव्यांग जनों के रजिस्ट्रेशन कर उन्हें योजना से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा ब्लॉक स्तर में पेंशन संबंधित व आधार कार्ड संबंधित कैंप लगाए जाएं जो समस्या जनपद के पात्र व योग्य व्यक्तियों की है उन्हें जल्द से जल्द लाभ दिया जाए। जिन दिव्यांग जनों को आज सहायक उपकरण यंत्र रजिस्ट्रेशन ना होने के कारण नहीं मिल पाए हैं उन्हें जल्दी कैंप लगाकर उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे ।
डीएम शकुंतला गौतम, एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव, एलिम्को के सीएमडी मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल, पूर्व विधयाक लोकेश दीक्षित, नरेश वर्मा, सुनील चौहान, पूर्व विधायक साहब सिंह, ब्लॉक प्रमुख जितेंद्र धामा, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह, सुभाष पहलवान, डॉ अनिल चौहान, प्रमेंद्र धामा, अजय चौधरी, पुष्पेंद्र डौला मौजूद रहे।
बागपत किशनपुर बराल गांव निवासी मुन्नी पुत्री फेरू सिंह को उसकी छोटी बहन संगीता यहां लेकर पहुंची। काफी दौड़ धूप करने के बाद मोटर चालित वाहन उन्हें मिला। मुन्नी ने बताया कि अब वह इस उपकरण से बीए की पढ़ाई पूरी कर सकेगी। उसका सपना पूरा हो गया है। उसे कालेज आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: