फरीदाबाद: नवादा कोह गांव के शेर सिंह उर्फ़ शेरा के ऊपर जमाई कालोनी के रहने वालों ने बड़े आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि जमाई कालोनी जो फरीदाबाद-सूरजकुंड रोड के किनारे बसी है जहाँ सैकड़ों झुग्गियां हैं वहाँ शेरा लोगों से पैसे लेकर उन्हें झुग्गियां देता है और पैसे न देने पर उन लोगों से मारपीट करता है। स्थानीय महिला सुशीला देवी ने बताया कि इस जमीन को वो अपने दादा की जमीन बता कर पैसे मांगता है और उनसे भी पैसे मांगे जा रहे थे। जब उन्होंने पैसे नहीं दिया तो उनके साथ गाली-गलौज की। उनसे 75 हजार मांगे जा रहे थे जबकि उनसे 50 हजार रूपये पैसे लिए गए थे। दुबारा पैसे न देने पर उनके साथ गाली गलौज दी गई तो उन्होंने इसकी शिकायत पाली पुलिस चौकी में दी। वहाँ दोनों पक्षों में समझौता हो गया लेकिन बाद में फिर उन्हें गाली और धमकी दी गई जिसका वीडियो उनके पास है और उन्होंने पाली पुलिस चौकी में फिर इसकी शिकायत दी। मौके पर पहुँची पाली पुलिस ने कहा कि महिला की शिकायत पर शेरा उर्फ़ शेर सिंह के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शेरा ने वहाँ लगभग 100 झुग्गियां बेंची हैं और करोड़ों का खेल किया है। लोगों का कहना है कि ये जमीन सरकारी है लेकिन शेरा खुद को पूर्व केबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप का भतीजा बता उन्हें धमकाता है और उनसे पैसे वसूलता है। लोगों का कहना है कि ये जमीन अरावली के पहाड़ के हिस्से में आता है।
लोगों ने बताया कि शेरा कहता है कि मैं पूर्व मंत्री के परिवार से हूँ और पुलिस भी मेरा कुछ नहीं कर पाएगी और पुलिस मेरे ऊपर कोई कार्यवाही करेगी तो मैं पुलिस को भी किसी मामले में फंसा दूंगा। लोगों ने बताया कि शेरा ने एक तरह से यहाँ आतंक मचा रखा है। वो दिव्यांग है और कहता है कि मेरे ऊपर अगर किसी ने कोई मामला दर्ज करवाया तो उसका बुरा हाल करूंगा। इस मामले पर शेरा उर्फ़ शेर सिंह का कहना है कि ये जमीन उनके दादा परदादा की है इसलिए वो इसे बेंचते हैं जबकि जमीन खरीदने वाले कहते हैं कि उन्हें कोई कागजात नहीं
नहीं दिए जाते हैं।
इस मामले पर पाली चौकी के इंचार्ज प्रह्लाद सिंह का कहना है कि शेरा एक दिन पहले पुलिस चौकी आया था और यहाँ भी ड्रामे कर रहा था और कहता था कि मेरे ऊपर कोई कार्यवाही हुई तो मैं पुलिस को फंसा दूंगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग शेरा से बहुत दुखी हैं और महिला ने मुझे एक वीडियो दिखाया जिसमे शेरा महिला को अपशब्द के साथ धमकी दे रहा है। वीडियो देखने के बाद हमने शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की कार्यवाही जारी है। ये वीडियो देखें
Post A Comment:
0 comments: