नई दिल्ली- ट्विटर पर कांग्रेस फिर घिर गई है। #ShameOnCongressट्रेंड चल रहा है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी नेताओं और वहां के प्रधानमंत्री को कभी भी कोई भी सम्बोधन लिख कर रखने की जरूरत नहीं पड़ती वहां के नेता भारत के कांग्रेसी नेताओं के बयानों को ही अपना आधार बनाकर विदेश में भारत को घेरते हैं। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण में यूपीए सरकार के तत्कालीन गृहमंत्री के बयान के जिक्र से देश में 'हिंदू आतंकवाद' पर फिर बवाल मच सकता है।
The Language which Congress uses for RSS & Hindus , Same language is being used by @ImranKhanPTI in #UNGA .This show that thr is a "MahaGhatbandhan" betwn Pakistan & Congress. pic.twitter.com/UUHWZMWvHI
— Pradeep (@PradeepIndian72) September 28, 2019
इमरान ने अपने भाषण में आरएसएस का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार के गृह मंत्री ने कहा था कि आरएसएस के कैंपों में आतंक की ट्रेनिंग दी जाती है। इमरान के इस भाषण के बाद बीजेपी एक बार फिर से कांग्रेस द्वारा हिंदुओं को बदनाम किए जाने का मुद्दा उठा सकती है।जल्द हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावों में भाजपा को इसका लाभ मिल सकता है। भाजपा को चुनावों के पहले कुछ मुद्दे तोहफे में मिल जाते हैं। इमरान खान के सम्बोधन के कुछ अंश
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 28, 2019आदरणीय सोनिया गांधी जी आज आप बहुत ख़ुश होंगी ..जो आपका उद्देश्य था ..हिंदुओं को और हिंदुस्तान को अपमानित करने का,अंतरष्ट्रिय जगत में ..उस उद्देश्य को एक क़दम आगे बढ़ाने का असफल प्रयास किया है “कांग्रेस का यार-इमरान खान” ने ...#ShameOnCongress#RahulImranBhaiBhai pic.twitter.com/lgKNUZCPCo
Post A Comment:
0 comments: