चंडीगढ़: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने छात्र के साथ हुए गलत काम के आरोपियों को दबोच लिया है। थाना सदर सोहना के SHO इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना ने बताया कि एक व्यक्ति निवासी गांव दोहला ने मामला दर्ज करवाया था जिसके मुताबिक़ उनके तीन तीन बच्चे है। जिनमे सबसे छोटा लड़का जो 9वी कक्षा में पढ़ता है जिसकी उम्र करीब 15 साल है जो दिनांक 01/09 /2019 को अपने ताऊ हरबीर सिंह के मकान से अपने घर आ रहा था जिसको अपने ताऊ के खेतो से आते समय संजय राघव (उर्फ़ सोनू ) S/O वेद प्रकाश , उर्फ़ टूटू S/O अरुण निवासियान गाँव दोेैहला ने अपनी CT100 मोटरसाइकिल पर घर छोड़ने के बहाने बैठा लिया और उनके लड़के को खोवरी माता मंदिर पहाड़ पर ले गए जहाँ पर उन्होंने मेरे लड़के को नशीला पर्दाथ पिलाकर गलत काम किया
इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक़ उनके बेटे ने उनसे कहा कि जो मेरे साथ गलत काम किया है मै घर जाकर बताऊंगा , इसी बात पर उसके लड़के को डंडे से पीटा और जान से मारने की धमकी दी यह बात शिकायतकर्ता को लड़के ने घर आकर बतलाई अब वो अपने लड़के को अपने साथ लेकर थाने लेकर आया और बताया कि मेरे लड़के के साथ अभिषेक , संजय राघव ने गलत काम किया व मार पिटाई की और नशीला पर्दाथ पिलाया है उन दोनों लड़को के खिलाफ कानूनी करवाई की जाये |
इंस्पेक्टर भड़ाना ने बताया कि इस मामले में थाना सदर में धारा 323,328,506,34 IPC 4 POSCO ACT के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Post A Comment:
0 comments: