फरीदाबाद: मोबाइल टावर लगवाकर महीने में हजारों का किराया दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में साइबर सेल ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रवीन निवासी मदनगिरी, गौरव निवासी खानपुर दिल्ली हैं। दोनों को मार्च में ग्रेटर फरीदाबाद में हुई 50 हजार रुपये की एक धोखाधड़ी के केस में जांच कर साइबर सेल इंचार्ज संदीप मोर की टीम ने गिरफ्तार किया है।
साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि बीपीटीपी एरिया के पार्क ग्रेन्डूरा निवासी भूपेंद्र कुमार शर्मा की शिकायत थी कि उसके मोबाइल पर एक शख्स ने फोन कर खुद को एयरटेल कंपनी का कर्मचारी बताया। इसके बाद भूपेंद्र की जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने की बात कही। भूपेंद्र उसके झांसे में आ गए। इसके बाद फिर उस युवक ने आगे रजिस्ट्रेशन व सिक्युरिटी मनी के नाम पर 50 हजार रुपये अकाउंट में डलवा लिए। रकम अकाउंट में डालने के बाद मोबाइल नंबर बंद कर टावर लगवाने का दावा करने वालों ने दूरी बना ली। शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल से जांच करवाने के बाद 11 जून को यह केस बीपीटीपी थाने में दर्ज किया। केस की जांच साइबर सेल को ट्रांसफर हुई थी। जिसके बाद हमारी टीम ने प्रवीन को गिरफ्तार कर लिया है।
Post A Comment:
0 comments: