चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा को मिली सफलता को देख अब संभव है जल्द प्रदेश में एक और यात्रा दिखे और इस यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा और विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिखें। इस यात्रा को कांग्रेस हाईकमान की हरी झंडी का इन्तजार है। सूत्रों की मानें तो हुड्डा और शैलजा ने मिलकर इस यात्रा का प्लान बना लिया है। यात्रा को हरी झंडी मिलती है तो जल्द हुड्डा-शैलजा सड़को पर दिखेंगे।
प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनावों के पहले भी कांग्रेस ने बस यात्रा निकाली थी लेकिन उस समय गुटबाजी के चलते यात्रा को उतना महत्व नहीं मिला था और कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं मिल सकी थी। हुड्डा समर्थक सभी विधानसभा सीटों पर हैं और अगर यात्रा निकलती है तो यात्रा का ठीक वैसे स्वागत होगा जैसे खट्टर की यात्रा का हुआ था। टिकट वितरण से पहले कांग्रेस की इस यात्रा का कांग्रेसी उसी तरह से स्वागत करेंगे जैसे भाजपा की टिकट के दावेदारों ने खट्टर की यात्रा का किया था।
Post A Comment:
0 comments: