चंडीगढ़: हरियाणा पूरी तरह से चुनावी हो चुका है। एक दिन बाद यानि 8 सितम्बर को जहाँ पीएम नरेंद्र मोदी रोहतक में एक बड़ी रैली को सम्बोधित करेंगे वहीं प्रदेश के लगभग हर जिले में अन्य पार्टियों के नेताओं की भी छोटी-छोटी रैलियां हैं। हरियाणा अब तक को सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि 13 सितम्बर के पहले चुनावों की घोषणा हो जाएगी। हो सकता है 12 सितम्बर की शाम को चुनावों का एलान हो जाए और आचार संहिता लग जाए क्यू कि 13 सितम्बर से श्राद्व शुरू हो रहे हैं और 12 के बाद कोई शुभ काम नहीं होगा।
माना जा रहा है कि 12 सितम्बर को चुनावों की तारीख का एलान होगा। उसी दिन पीएम मोदी महाराष्ट्र में एक रैली को सम्बोधित करेंगे और रैली के बाद शाम को तारीख की घोषणा हो सकती है। 12 से पहले भी चुनावों की तारीख का एलान हो सकता है।
प्रदेश में मनोहर लाल सरकार का मौजूदा कार्यकाल 2 नंवबर तक है। यानी इससे पहले नयी सरकार का गठन होना है। चुनाव प्रक्रिया के लिए भी 38 से 40 दिन का समय कम से कम चाहिए होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब किसी भी दिन चुनावों की घोषणा हो सकती है। 12 तारिख को ये घोषणा हो सकती है।
Post A Comment:
0 comments: