चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की निगाहें आज अपने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा कर टिकीं थीं। सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि हुड्डा आज भी कोई निर्णय नहीं ले सकें हैं। दिल्ली के विट्ठल भाई पटेल हाउस में हुई बैठक में हुड्डा समर्थित नेता पहुंचे। बताया जा रहा है कि हुड्डा ने एक-एक विधायक से उनकी राय जानी। आखिर में पूरी कमेटी ने हुड्डा को अधिकृत कर दिया और उन्हीं पर आखिरी फैसला छोड़ा है।
बैठक से बाहर निकले कुछ नेताओं का कहना था कि अगर कांग्रेस हाईकमान इंटेलिजेंट है तो हुड्डा को कमान सौंपे, नहीं तो हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उनका कहना था कि हुड्डा यदि कांग्रेस में रहेंगे तो वे कांग्रेस में रहेंगे यदि हुड्डा अलग पार्टी बनाएंगे तो वे उन्हीं के साथ जाएंगे। इस मामले पर जल्द निर्णय हो सकता है क्योंकि विधानसभा चुनाव बिल्कुल सिर पर आ गए हैं। इस महीने कभी भी आचार संहिता लग सकती है। अफवाह है कि 13 सितम्बर से अचार संहिता लगेगी लेकिन अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं मिले हैं।
Post A Comment:
0 comments: