फरीदाबाद 21 सितंबर । उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है ।उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आगामी 24 घंटे में शहर के सभी जगहों सेसरकारी होर्डिंग व पोस्टर को हटवा दें। उपायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं जिनमें विधानसभा क्षेत्र पृथला में हुडा के संपदा अधिकारी विवेक कालिया, विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद में फरीदाबाद के उपमंडल अधिकारी अमित पांचाल, विधानसभा क्षेत्र बड़खल में बड़खल के उपमंडल अधिकारी पंकज सेतिया, विधानसभा क्षेत्र बल्लमगढ़ में बल्लभगढ़ के उपमंडल अधिकारी त्रिलोक चंद, विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद में अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र तथा विधानसभा क्षेत्र तिगांव में जिला पंचायत अधिकारी राकेश मोर को आरओ के तौर पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि विक्रम सिंह को आदर्श आचार संहिता का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि पूरे जिले में लगभग 14 लाख 92 हज़ार 234 वोटर हैं तथा सभी वोटरों के पास आई कार्ड हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 8 लाख 24 हज़ार 244 पुरूष वोटर तथा 6लाख67 हज़ार 990 महिला वोटरो के साथ-साथ 5841 दिव्यांग वोटर हैं। उपायुक्त ने बताया कि दिव्यांगों की सहायता के लिए जिले में दिव्यांग प्रहरी लगाए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए 95 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 53 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गये हैं ।एक मजिस्ट्रेट के पास 10 से 12 बूथ रहेंगे। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट की भी स्पेशल व्यवस्था की गई है ।उपायुक्त ने कहा कि चुनावों को कराने के लिए हमारे पास 3025 बैलेट यूनिट 8861 कंट्रोल यूनिट 2045 वीवीपैट है तथा पूरे जिले में 1हज़ार 400 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे उन्होंने कहा कि अबकी 1500 से ज्यादा वोटर होने पर अलग से बूथ बनेगा। जोकि ऐसे 42 जगह चिन्हित किए गए हैं ।उन्होंने बताया कि वोटरों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा जगह-जगह वोट डालने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाए जायेंगे। उपायुक्त ने बताया कि चुनावों में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी इसके लिए फ्लाइंग टीम, सी- विजील टीम तैयार की हैं जोकि चुनावों में पूरी पारदर्शिता के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में संवेदनशील ,अति संवेदनशील बूथों की भी पहचान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में 190 संवेदनशील बूथ हुए 194 अति संवेदनशील बूथ हैं जहां पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा चुनावों में शांति बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए है।
Post A Comment:
0 comments: