चंडीगढ़ 21 सितम्बर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए इंतजार की घड़ियां लंबी होती जा रही हैं। पिछले एक सप्ताह से कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आज-कल किसी भी समय घोषित हो सकते हैं, लेकिन अभी तक चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ। अब संभावना जताई जा रही कि केंद्रीय चुनाव आयोग 23 सितंबर को चुनाव की तारीख का एलान कर सकता है। चुनाव तारीख के एलान के पहले अब तमाम संभावित उम्मीदवार मैदान में दिख रहे हैं और टिकट मिलने के पहले ही कई नेताओं ने प्रचार शुरू कर दिया है एक-एक विधानसभा क्षेत्र से कई-कई भाजपा नेता मोदी-मनोहर का नारा लगा रहे हैं लेकिन जिस दिन टिकट का वितरण होगा उस दिन हो सकता है इनमे से कई नेता दूसरी पार्टियों में भाग जाएँ।
अगर 23 सितम्बर को चुनावों की तारिख का एलान होता है तो दिवाली से पहले चुनाव करवाए जाएंगे और 20 से 24 सितम्बर के बीच में चुनाव करवाए जा सकते हैं ऐसे में नेताओं के लिए प्रचार का समय कम है क्यू कि त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। भजापा की पहली लिस्ट 25 सितम्बर के बाद ही आएगी। माना जा रहा है इस लिस्ट में प्रदेश के उन बड़े नेताओं के नाम होंगे जो केबिनेट और राज्य मंत्री हैं। इसके बाद अन्य नेताओं का नंबर आएगा। कांग्रेस भी भाजपा की लिस्ट का इंतजार करेगी क्यू कि कांग्रेस को उम्मीद है कि उसकी पार्टी से भाजपा में भर्ती हुए नेताओं की घर वापसी उस समय हो सकती है जब भाजपा उन्हें टिकट न दे और ऐसे में वो फिर पार्टी में आ जाएंगे और कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहेंगे। यही नहीं इनेलो भी कुछ ऐसा ही सोंच रही है क्यू कि इनेलो के तो लगभग एक दर्जन विधायक भाजपा में भर्ती हो गए हैं और हो सकता है इन सभी विधायकों को भाजपा टिकट न दे।
तस्वीर- एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा सीट से विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने युद्ध स्तर पर शुरू किया प्रचार
Post A Comment:
0 comments: