Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भाजपा की टिकट दिलवाने के नाम पर 11 लाख की ठगी करने वाले को हरियाणा पुलिस ने दबोचा

Haryana-Police-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़:  हाल में हरियाणा अब तक ने अपने पाठकों को आगाह किया था कि प्रदेश में कुछ ठग सक्रीय हैं जो आपको भाजपा की टिकट दिलवाने की बात करेंगे, लिस्ट में आपका नाम डलवाने की बात करेंगे और आपसे इसके एवज में पैसे मांगेंगे। इनसे आप सावधान रहें। ये ठग हैं और चुनावी मौसम में ऐसे ठग पैदा होते हैं। 

 प्रदेश में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में टिकटों को लेकर मारामारी चल रही है। इसी का एक अमृतसर वासी गौरव फायदा उठाकर हांसी के भाजपा नेता से 11 लाख रुपए ठगने की फिराक में था। जिसका हरियाणा की हिसार पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया और गिरफ्तार कर लिया। 
     डीएसपी रोहतास सिंह ने बताया कि अमृतसर वासी गौरव का हांसी के एक भाजपा नेता के पास टेलीफोन आया और कहा कि हम भाजपा का सर्वे करते हैं और हमारे सर्वे के बल पर बिहार और गुजरात में भाजपा की सरकार सत्ता में आई थी। 

      गौरव ने कहा कि अगर आप हमें 11 लाख रुपए दे देंगे तो हम भाजपा के सर्वे में आपका नाम ऊपर कर देंगे और आपको भाजपा की टिकट दिलवा दी जाएगी। नहीं तो आप की सारी मेहनत पानी में चली जाएगी। आरोपित गौरव ने फोन पर खुद का नाम प्रशांत बताया था। भाजपा नेता ने इसकी सूचना हांसी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके हांसी पुलिस की टीम व मुख्यमंत्री स्कवायड द्वारा संयुक्त रूप से आरोपित गौरव द्वारा बताए गए चंडीगढ़ के ठिकाने पर दबिश दी। जहां पर आरोपित ने 11 लाख रुपए की नकदी मंगवाई थी। पुलिस ने गौरव को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: