चंडीगढ़, 12 सितंबर- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 18 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों को कैशलेस सर्जरी तथा उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 8 प्रमुख अस्पतालों से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा द्वारा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दायरे का विस्तार किया है। इसके अन्र्तगत इन निजी अस्पताल में बच्चों को कैशलेस आधार पर नि:शुल्क सर्जरी, हृदय रोग, जन्मजात फांक होंठ / तालु, क्लब पैर, हिप के डिसप्लेसिया, जन्मजात बहरापन, जन्मजात मोतियाबिंद, न्यूरल ट्यूब दोष, रेटिनोपैथी, हृदय रोग इत्यादि गंभीर बीमारियों का उपचार किया जाएगा।
विज ने बताया कि हरियाणा ने जिन 8 निजी अस्पतालों को बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पैनल पर लिया गया है, उनमें एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज फरीदाबाद, क्यूआरजी केंद्रीय अस्पताल और अनुसंधान केंद्र फरीदाबाद, सुखदा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल हिसार, एमएमआईएमएसआर मुलाना अंबाला, क्यानोस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रोहतक, सरस्वती मिशन अस्पताल कुरुक्षेत्र, आहूजा नेत्र एवं डेंटल इंस्टीट्यूट गुरुग्राम और एलएचडीएम प्रेम अस्पताल पानीपत शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इससे पहले, आरबीएसके हरियाणा, आर्टेमिस अस्पताल गुरुग्राम, नारायण हृदयालय के साथ साझेदारी जयपुर, फोर्टिस अस्पताल मोहाली में जन्मजात दिल की बीमारी की सर्जरी, स्माइल ट्रेन क्लीनिक और क्योर क्लब फुट इंटरनेशनल की सहायता से उपचार की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत बच्चों के कैशलेस इलाज के लिए अभिभावकों को जिला ‘अर्ली हस्तक्षेप केंद्र’ से अनुमति पत्र प्राप्त करना होगा।
Post A Comment:
0 comments: