चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अपने कार्यकाल की शुरुआत में तो अपने कई कामों से सुर्ख़ियों में रहते थे। अचानक छापेमारी और एक पुलिस अधिकारी संगीता कालिया से विवाद के कारण सुर्ख़ियों में रहे उसके बाद विज का ऐक्शन सिर्फ ट्विटर पर दिखा और एक से एक विवादित ट्वीट कर वो अख़बारों में बने रहे। हरियाणा की लगभग अधिकतर सरकारी अस्पतालों का बुरा हाल है लेकिन अनिल विज कुछ नहीं कर सके। विज फिर सुर्ख़ियों में हैं उन्होंने एक विवादित बयान फिर दिया है। विज ने कुमारी सैलजा को देश की गद्दार और हुडा को पलटूराम करार देते हुए कहा कि हुड्डा पहले धारा 370 को हटाने का समर्थन करते रहे और अब धारा 370 को हटाने का विरोध करने वाली कुमारी सैलजा के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने की बात कर रहे हैं। इनकी कलाबाजियों से प्रदेश की जनता को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा को विज ने कहा गद्दार, हुड्डा को कहा पलटूराम
Haryana-Health-Minister-vij
Post A Comment:
0 comments: