पलवल , 18 सितंबर। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की हिदायतानुसार आम विधानसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न कराने के दृष्टिïगत चुनाव के दौरान बैंक लेनदेन व संदिग्ध नकद लेनदेन की निगरानी के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान प्रत्याशियों, उम्मीदवारों तथा उनके रिश्तेदारों और सभी राजनीतिक दलों द्वारा किए गए प्रत्येक लेनदेन पर निगरानी रखेंगे तथा वह किसी भी चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों द्वारा किए गए लेन-देन में किसी भी प्रकार का संदेह पाते है तो वह तुरंत चुनाव व्यय के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त को सूचित करेंगे। इसके अलावा सिंडिकेट बैंक पलवल के वरिष्ठ प्रबंधक को चुनाव कार्य में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक-सह-नोडल अधिकारी पलवल की सहायता करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: