Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अब ज्यादा नारियल नहीं फोड़ पाएंगे खट्टर और उनके मंत्री MLA, 19 को लग सकती है आचार संहिता

Haryana-Election-Soon
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तीन हफ्ते में जितने नारियल फोड़े उतने शायद कई क्षेत्रों में पूरी पांच साल में नहीं फोड़े गए होंगे। सीएम मनोहर लाल ने अपनी यात्रा के दौरान हजारों करोड़ के नारियल फोड़ दिए तो प्रदेश के तमाम सत्ताधारी विधायकों ने भी कई-कई करोड़ के नारियल फोड़े। सरकार और विधायक अब ज्यादा समय तक शायद ही नारियल फोड़ सकें क्यू कि सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि तीन दिनों के अंदर आचार संहिता लग जाएगी। कल या परसों या उसके अगले दिन आचार संहिता लग सकती है और  चुनावों की तारिख का एलान हो जाएगा। 

कई  दिन से प्रदेश के सभी अधिकारी और चुनाव आयोग कह रहा है कि चुनावों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं लेकिन शायद भाजपा की नारियल वाली गाड़ी ने चुनाव आयोग का रास्ता रोक दिया था। नारियल ज्यादा बचे थे इसलिए 12 सितम्बर को चुनावों का एलान नहीं हुआ वरना श्राद लगने के पहले ही तारीख एलान करने की तैयारी हो चुकी थी। पहली बार श्राद में इतने नारियल फोड़े गए।    हरियाणा में इस बार  98 लाख 33 लाख 323 पुरुष और 84 लाख 65 हजार 152 महिलाएं अपने मत का प्रयोग करेंगी और चुनाव आयोग का प्रयास रहेगा कि मतदान का फीसदी इस बार और ज्यादा बढे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: