चंडीगढ़: हरियाणा में खट्टर-2 अभियान आज से भाजपा शुरू करेगी। चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है। अभी कुछ मिनट पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने तारीख का एलान किया। महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर हो चुनाव होंगे। 24 को वोटों की गिनती होगी। आप उम्मीदवारों के लिए एक महीने का समय है। कुछ पार्टियों ने उम्मीदवार घोषित कर दिए है जबकि कांग्रेस और भाजपा अब जल्द अपने उम्मीदवार घोषित करने का प्रयास करेगी। हरियाणा में 27 सितंबर से नामांकन पत्र शुरू होकर 4 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे 5 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 7 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अब संभावित उम्मीदवारों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है।
फिलहाल हरियाणा में मजबूत विपक्ष का अभाव है लेकिन हुड्डा-सैलजा की जोड़ी कोई न कोई चमत्कार करने का प्रयास करेगी। आज से हुड्डा-सैलजा की परीक्षा शुरू हो गई है। हरियाणा में अब भी मोदी लहर कायम है। कांग्रेस के पास कोई ऐसा बड़ा चेहरा नहीं है जो हुड्डा-सैलजा की जोड़ी का साथ दें। स्थानीय मुद्दे इन चुनावों में हावी रहेंगे। कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दों को उठा सकती है। अब एक महीने सभी नेता जमीन पर दिखेंगे। एक दुसरे पर कीचड़ उछाले जाएंगे। जो कल तक एक दुसरे से हाँथ मिलाते थे अब जानी-दुश्मन की तरह दिखेंगे। चुनावों में ऐसा देखा जाता है।
Post A Comment:
0 comments: