फरीदाबाद, 27 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए आज शुक्रवार को अधिसूचचना जारी होने के साथ ही जिला में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में सभी छः विधानसभा क्षेत्रों के संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक नामांपत्र प्राप्त किए। आज शुक्रवार को किसी भी विधानसभा क्षेत्र में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया ।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पृथला के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी विवेक कालिया के कार्यालय सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी के द्वितीय तल पर स्थित कांफ्रेंस हाल में, फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह के कार्यालय सेक्टर-12 में लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित कमरा नंबर-208 में, बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) बडख़ल पंकज सेतिया मेट्रो मोड़ एनआईटी के पास स्थित अपने कार्यालय में नामांकन पत्र प्राप्त कर रहे हैं । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बल्लभगढ़ के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) त्रिलोकचंद के कार्यालय बल्लभगढ़ स्थित पंचायत भवन में कमरा नंबर-9 में, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) फरीदाबाद अमित कुमार सेक्टर-12 में प्रथत तल स्थित अपने कार्यालय कमरा नंबर-106 में तथा तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर के कार्यालय सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर कमरा नंबर-203 में नामांकन पत्र प्राप्त कर रहे हैं ।
Post A Comment:
0 comments: