Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

चुनावों के पहले खट्टर का गंजों को फ्री में कंघी देने का एलान? हरियाणा कांग्रेस हैरान 

Haryana-Election-Funny-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: कलयुग में चुनावों के ठीक पहले नेता लोग बड़े-बड़े वाले करते हैं ,जमकर रेवड़ियां बांटते हैं। जनता को खूब रिझाते हैं ताकि जनता उनके झांसे में आ जाए। हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारिख के एलान के पहले सूबे के सीएम मनोहर लाल भी बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। गंजों को भी फ्री में कंघी बांटने लगे हैं??
कांग्रेस ने खट्टर की एक घोषणा पर उनका मजाक उड़ाया है। आपको पता होगा कि सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि वो प्रदेश के 41 सौ गांवों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं और जल्द प्रदेश के सभी गावों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। आपको ये भी पता होगा कि कल सरकार ने एलान किया था कि हरियाणा में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों तथा ढाणियों में रहने वाले परिवारों के घर अब ‘मनोहर ज्योति सोलर होम सिस्टम’ से जगमाएंगे। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए एक कार्यक्रम के तहत ऐसे परिवारों को एक छत वाला पंखा, तीन लाइटें और मोबाइल फोन चार्ज करने की सुविधा देने के लिए 12.8 वोल्ट तथा 80 ए.एच. की लिथियम बैटरी के साथ 150 वाट के सोलर पैनल दिए जा रहे हैं।

सरकार की इस घोषणा के बाद हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि मुख्यमंत्री खट्टर जी एक तरफ आप दावा करते हैं ज्यादातर गांवों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं? तो फिर आपको गांवों के लिए इनवर्टर योजना का ऐलान करने की क्यों जरूरत पड़ रही है? मतलब साफ है गांवों में 24 घंटे बिजली देने का आपका दावा खोखला है ,
कांग्रेस का सवाल जायज है। जब 24 घंटे बिजली दी जा रही है तो मनोहर ज्योति सोलर होम सिस्टम की घोषणा ठीक वैसे है जैसे गंजों को कंघी देना 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: