नई दिल्ली: कई दिनों से तैयारी पूरी कर केंद्रीय चुनाव आयोग की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हरियाणा चुनाव आयोग का इंतजार आज ख़त्म हो सकता है और माना जा रहा है कि दो घंटे बाद हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीख जा एलान हो जायेगा। चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। इस दौरान महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। इस बैठक में आयोग के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र और हरियाणा में अक्टूबर में दीपावली से पहले चुनाव हो सकते हैं। साथ ही झारखंड़ में दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होंगे। चुनाव आयोग जैसे ही तारीखों का ऐलान होगा वैसे ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसका मतलब है कि कोई भी पार्टी नई घोषणा नहीं कर सकती है। ना ही नई योजनाओं को लागू कर सकती है या मतदाताओं को किसी भी तरह से अपने अधिकार का उपयोग करके लोगों को प्रभावित कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: