चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनावों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं अब किसी भी दिन चुनावों की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस में बदलाव के बाद आज सोनिया गांधी चुनावों की रणनीति बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में जा रहे नेताओं को रोकने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। हरियाणा कांग्रेस की बात करें को अध्यक्ष बनने के बाद कुमारी सैलजा भाजपा को जमकर घेर रहीं हैं। एक ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि बीजेपी ने हरियाणा के किसानों से 5 साल पहले वादा किया था किउन्हें 24 घंटे बिजली और लागत से 50 फीसदी ज्यादा फसल की कीमत मिलेगी। फसल की तो लागत तक वसूल नहीं हुई और बिजली भी कभी कभार आती है। खट्टर जी अब हिसाब देने के लिए तैयार हो जाइए, हमारे हरियाणा वासियों की याददाश्त बड़ी तेज है I
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि हरियाणा में बिना तैयारी नया ट्रैफिक कानून लागू कर दिया गया।। जब घिर गए तो जागरूकता जगाने की आड़ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री जी गुजरात की बीजेपी सरकार ने चालान की रकम आधी से ज्यादा कम कर दी है, साफ साफ बताइए आप क्यों नहीं कर रहे हैं?
हरियाणा में बिना तैयारी नया ट्रैफिक कानून लागू कर दिया गया।। जब घिर गए तो जागरूकता जगाने की आड़ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री जी गुजरात की बीजेपी सरकार ने चालान की रकम आधी से ज्यादा कम कर दी है, साफ साफ बताइए आप क्यों नहीं कर रहे हैं? @mlkhattar— Kumari Selja (@kumari_selja) September 11, 2019
Post A Comment:
0 comments: