नई दिल्ली: हरियाणा भाजपा की तरह ही कांग्रेस की फ़ौज भी दिल्ली में डटी है और प्रदेश की 90 सीटों पर कांग्रेस के पास टिकट के लिए 1200 से ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं। इनेलो में टूटफूट के बाद लोग भाजपा और कांग्रेस की टिकट को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। कांग्रेस की चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल करीब 9 घंटे चली। सभी 90 विधानसभा सीटों में से करीब 45 के नाम तय कर लिए गए हैं। इनमें सभी वर्तमान विधायक भी शामिल हैं। पार्टी की दूसरी सूची एक या दो अक्टूबर को आने की संभावना है।
बैठक में वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री, दीपा दासमुंशी और देवेंद्र यादव के अलावा पार्टी के महासचिव गुलाम नबी आजाद, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैैलजा और भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे। 90 सीटों में से हर सीट से 5-5 नामों की छंटनी कर ली गई। आज फिर से माथापच्ची होगी और पैनल में 3-3 प्रत्याशियों के नाम रह जाएंगे। इन्हीं तीन में से एक प्रत्याशी का चयन होगा। कांग्रेस आज शाम तक या कल अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। कांग्रेस के सूत्रों से जानकारी मिली है पहली लिस्ट में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की पलवल, होडल, तिगांव, हथीन, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये जा सकते हैं। एनआईटी, पृथला, बड़खल,, बल्लबगढ़ जैसी सीटों पर अभी पेंच फंसा हुआ है। इन सीटों की टिकटें होल्ड पर रखी जाएंगी और भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट के बाद ही इन सीटों के टिकटार्थियों के नामों का एलान होगा।
Post A Comment:
0 comments: