Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पीएम मोदी के सामने सीएम खट्टर ने थपथपाई अपनी पीठ  

Haryana-CM-Manohar-lal-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चण्डीगढ़, 8 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्ष 1966 से लेकर पिछले 48 सालों के दौरान प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार और भेदभाव का बोलबाला था और अनेक अनियमितताएं थीं। पिछली सरकारों ने कोई व्यवस्था नहीं बनाई बल्कि उन्होंने व्यवस्थाओं के साथ केवल खिलवाड़ करने का काम किया। लेकिन पांच साल पहले आपके समर्थन से बनी पूर्ण बहुमत की सरकार ने पुरानी व्यवस्थाओं को बदलने, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद को खत्म करके राजनीति के मायने बदलने का काम किया है। हमने संकल्प की राजनीति से प्रदेशवासियों की सेवा की और विकास के मामले मेें ढेर सारे कार्य करवाए।
मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में रोहतक में आयोजित विजय संकल्प रैली पन्ना प्रमुख महासम्मेलन में उमड़े अपार जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री मनोहर लाल ने प्रदेश की ढाई करोड़ जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में मिला आशीर्वाद मेरे लिए अद्भुत और अभूतपूर्व अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त से 8 सितंबर तक चली इस यात्रा के दौरान लगभग 20 लाख लोगों ने पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत किया और आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों के दौरान प्रदेश में कई चुनाव हुए लेकिन जींद उप-चुनाव ने प्रदेश की राजनीति की दिशा और दशा बदल कर रख दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने ई-गवर्नेंस के माध्यम से प्रदेशवासियों को ऐसी सेवाएं उपलब्ध करवाने का काम किया जिन्हें पाने के लिए वे पहले सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहते थे। सरकार ने ऑनलाइन तबादले शुरू करके तबादलों के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म किया। प्रदेश के युवाओं को मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दीं और जिन्हें नौकरी नहीं मिली, उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिलवाने की व्यवस्था की। सरकार ने इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कौशल विश्वविद्यालय स्थापित करने का काम किया जहां इस समय 800 से ज्यादा कोर्स उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में पचास हजार से ज्यादा एमएसएमई स्थापित हुए हैं जिनमें लगभग साढ़े पांच लाख युवाओं को रोजगार मिला है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के लगभग 9 लाख परिवारों को गैस कनैक्शन देकर महिलाओं की परेशानी को दूर करने का काम किया है और आने वाले पांच साल में नल से जल योजना के तहत लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध करवाने का सरकार का लक्ष्य है।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेशवासियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान 10 की 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी की झोली मेें डालने का काम किया और अब आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा के 75 पार के लक्ष्य को पूरा करेगी। उन्होंने उपस्थित जन समूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश में काफी विकास कार्य हुए हैं लेकिन बहुत से कार्य अभी भी शेष हंै। उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार आने वाले पांच साल में प्रदेश के गरीब, मजदूर, किसान समेत समाज के हर वर्ग की दु:ख-तकलीफों को दूर करने का काम करेगी।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली भारी जीत तथा जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद पहली बार हमारे बीच आए हैं। प्रधानमंत्री समय-समय पर प्रदेश को संभालते रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी आपके बड़े व कड़े फैसलों को पंसद करते हैं और आपकी इस बात का भी सम्मान करते हैं कि मेहनत से थकान नहीं बल्कि आत्म संतोष मिलता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मंच पर पहुुंचने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सुभाष बराला ने फूल-मालाएं तथा पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।

रैली के दौरान शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा, हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड़, राज्यसभा सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सहकारिता राज्य मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर तथा सांसद अरविंद शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र तोमर, राव इन्द्रजीत सिंह, श्री कृष्णपाल गुर्जर व श्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा भाजपा प्रभारी श्री अनिल जैन, उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, हरियाणा मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, हरियाणा से सभी लोकसभा सांसदों तथा विधायकों समेत अनेक वरिष्ठ नेता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: